The news is by your side.

डाकिया से पैसे के लेनदेन से जनता को आरामः प्रो. मनोज दीक्षित

कुलपति और विधायक ने बनवाया अपना डाक टिकट

अयोध्या। फैजाबाद प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनवाने आये डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्दालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित तथा मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा ने प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प सुविधा के तहत अपना डाक टिकट बनवाया द्य इस दौरान आचार्य दीक्षित ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता भी खुलवाया और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते के पोस्टमैन द्वारा पैसे जमा निकासी तथा किसी भी बैंक के पैसे को घर बैठे सुविधा देने की तारीफ़ करते हुए कहा कि घर बैठे ए.टी.एम की सुविधा पोस्टमैन के माध्यम से मिलने से गरीब जनता विद्दयार्थियों एवं नरेगा मजदूरों को दूर बैंक नही जाने से आराम होगा इसके पश्चात कुलपति आचार्य दीक्षित ने माई स्टैम्प के तहत अपना डाक टिकट भी बनवाया और कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छा अवसर है द्य इस दौरान विधायक बाबा गोरखनाथ ने वाराणसी घाट पर अपना डाक टिकट बनवाते हुए कहा कि पाँच रुपए के डाक – टिकट, जिस पर अपनी तस्वीर हो, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है यह वाकई आकर्षक डाक विभाग की पहल है । इस पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है । विधायक बाबा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बीच सेल्फी का क्रेज खूब बढ़ रहा है, ऐसे में उनकी सेल्फ़ी को भी माई स्टैम्प के तहत डाक टिकट पर स्थान पा सकती है । सीनियर पोस्टमास्टर धर्मेश गगनेजा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है, ऐसे में शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर ’माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट मात्र 300 रुपये में जारी कराया जा सकता है। आप किसी से बेशुमार प्यार करते हैं, तो इस प्यार को बेशुमार दिखाने का भी मौका है। इस मौके पर विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, पंकज सिंह, दीपक गौतम, अजीत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.