-अवैध कब्जेदार के प्रभाव में आकर प्रशासनिक अधिकारी शिकायतों को कर रहे थे अनसुना, जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आए अधिकारी
मिल्कीपुर। जिलाधिकारी से शिकायतों के बाद आखिरकार ब्लॉक से लेकर तहसील के प्रशासनिक अधिकारी नींद से जाग गए और इनायत नगर गांव स्थित बारात घर पर दबंग शिक्षक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाते हुए बारात घर खाली करा दिया गया। बता दें कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत इनायत नगर ग्राम पंचायत में काफी पुराना बारात घर स्थित है।
ग्राम प्रधान रेनू यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक शिक्षक शिवराज यादव द्वारा अपनी दबंगई एवं सरकसी के बल पर बारात घर पर अवैध कब्जा करते हुए अपने सामान रख लिए गए थे जिसको लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक से लेकर एसडीएम मिल्कीपुर से शिकायत करते हुए बारात घर शादी कराए जाने की गुहार की थी किंतु दबंग शिक्षक के प्रभाव में आकर कोई भी अधिकारी और इनायतनगर पुलिस करवाई नहीं करना चाह रहा था। किंतु ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की और बारात घर खाली कराए जाने की मांग की। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल बारात घर खाली कराए जाने का आदेश दिया और आखिरकार अवैध कब्जे दार के कब्जे से बारात घर खाली कराया जा सका।