कर्तव्य बोध का विचार है लोकतंत्र की कसौटी : राम माधव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दो दिवसीय चतुर्थ Uttar Pradesh Young Thinkers Meet 2025 का आयोजन

अयोध्या। विश्व योग दिवस के मौके पर लोक नीति और इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में रामनगरी अयोध्या में दो दिवसीय चतुर्थ Uttar Pradesh Young Thinkers Meet 2025 का आयोजन हो रहा है. आज इस कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में आदरणीय श्री चंपत राय जी अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि न्यास परिषद, श्री राम माधव पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भाजपा और और अयोध्या के महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान और सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं 70 से अधिक युवा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर उद्घाटन सत्र में चंपत राय ने भारतीय लोकतंत्र के 75वें वर्ष पर आधारित इस दो दिवसीय युवा चिंतन शिवर में पराधीनता से स्वाधीनता की भारत यात्रा और सामाजिक चेतना के प्रति जागरूकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीराम माधव ने विषय की रूपरेखा को विस्तार से बताते हुए भारतीय लोकतंत्र के ऐतिहासिक यात्रा राम राज्य और राज धर्म की संकल्पना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम सब अपने कर्तव्य बुद्ध के प्रति सचेत और समर्पित रहे या लोकतंत्र की सफलता के लिए एक आवश्यक पहलू है. इस मौके पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी जी अयोध्या नगरी में पधारे हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। अन्य सत्रों में स्वामी मित्रानंद महाराज चिन्मय मिशन और संजय, इतिहास संकलन परिषद ने भारतीय परंपरा और साहित्यिक मूल्यों की आवश्यकता पर युवा प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षण किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र किसी सशक्त होते स्वरूप के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इसे भी पढ़े  मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2025 के लिए चयन समिति का हुआ गठन

वर्तमान मीडिया और युवा विषय पर आयोजित के सत्र में अतिथि वक्ताओं प्रोफेसर उपेंद्र, निदेशक, दैनिक जागरण मीडिया, योगेश मिश्रा मुख्य संपादक न्यूज़ ट्रैक, रोहन दुआ और और से निशांत आजाद, ऑर्गेनाइजर ने डिजिटल मीडिया और संचार क्रांति के दौर में मीडिया के बदलते स्वरूप पर अपनी अपनी बात रखी. आंतरिक सुरक्षा के सत्र में विशिष्ट वक्ता के रूप में पूर्व डीजीपी महेंद्र मोदी और मेजर जनरल एके चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी के बढ़ती आवश्यकता की ओर युवाओं का ध्यान आकर्षित किया.

विशिष्ट सत्र में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेश आचार्य, हरि धाम पीठ अयोध्या और जगतगुरु स्वामी कृपालु राम भूषण महाराज, दशरथ महल अयोध्या ने धर्म, आध्यात्मिक सेवा और समाज के विषय पर बहुत ही अच्छा संदेश सभी युवाओं को दिया। इस मौके पर इस दो दिवसीय युवा चिंतन शिवर के आयोजन समिति की तरफ से डॉ अभिषेक प्रताप सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय और सत्येंद्र त्रिपाठी निदेशक लोक नीति ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya