परिक्रमा पथ को सुगम बनाने का डीएम दिया निर्देश
अयोध्या। प्रभु राम की नगरी अयोध्या की सुप्रसिद्ध कार्तिक मास में होने वाली चौदह कोसी परिक्रमा में भाग लेने के लिए अयोध्या के मठ मन्दिरों में परिक्रमार्थियों ने डेरा डाल दिया है। शुक्रवार को सुबह 6.52 बजे परिक्रमा पथ का नमन कर श्रद्धालु श्रद्धाभाव से परिक्रमा शुरू करेंगे।
चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी 16 नवम्बर को प्रातः 6.52 मिनट से प्रारम्भ होकर 17 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8.47 पर समाप्त होगी। पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी 18 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.26 बजे से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.36 मिनट पर समाप्त होगी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं गुरू नानक जयन्ती 22 नवम्बर बृहस्पतिवार को अपरान्ह 12.16 मिनट से प्रारम्भ होकर 23 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.28 मिनट पर समाप्त होगी।
परिक्रमा मार्ग को लेकर जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार कार्यदायी संस्थाओं पर हुए सख्त। उन्होनें कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि परिक्रमा शुरू होने के पूर्व परिक्रमा पथ को श्रद्धालुओं के लिए कष्ट रहित व सुगम बनाने के दिये निर्देश। नगर निगम को पूरे परिक्रमा मार्ग पर मोटी बालू की परत व पथ के दोनो तरफ किनारेें पानी के छिड़काव के दिये निर्देश । जिलाधिकारी ने कल ही पड़े परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण व कमियों को दूर करने के लिए अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी विन्ध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी सदर मधुसूदन हुल्गी तथा नगर आयुक्त को दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने हर क्षेत्र मे तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से लिया फीड बैक। उन्होनंे 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर भीड़ नियन्त्रण के बावत अधिकारियों को दिये टिप्स। उन्होनें तैनता मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि परिक्रमा मार्ग को दूसरे रास्ते पर डायवर्जन करना पड़े तो उस रास्ते का विकल्प अभी से ही देख लें और उस रास्ते को परमरागत परिक्रमा मार्ग पर कहां जोड़ना है उसको भी देख लें। उन्होनें समस्त अधिसकारियों को निर्देशित किया कि अपने साथ बड़ा टार्च, भीड़ के नियन्त्रण हेतु रस्सा खाने पीने का समान व पानी की बोतल, ड्राई फूड्स तथा अपने सहयोगियों को अवश्य साथ रखें। अपने जेब के पास मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट अवश्य लगायें, अपने अर्दलीय को साथ रखें ताकि यदि किसी को आवश्यकता हो तो आपसे सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग पर बने सुलभ शौचालय पर परिक्रमा के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये है। बैठक के अन्त मे जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी अनुभवी हैं पिछले मेलो के दौरान आपने अच्छा कार्य किया है इस मेले को भी सकुशल सम्पन्न कराने में आपक सहयोग आपेक्षित है।