-11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राम की पैड़ी पर हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या । भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या शनिवार को फिर योग और अध्यात्म के रंग में रंग गई। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरयू के पावन तट से लेकर मंदिरों के प्रांगण तक योग की अलौकिक छटा बिखरी रही। सूर्य की पहली किरण के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं, साधु-संतों, स्कूली बच्चों और नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और विविध योगासन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे।
अयोध्या के विद्वानों और आचार्यों का कहना है कि योग की परंपरा अयोध्या में रामायण काल से जुड़ी रही है। स्वयं भगवान श्रीराम ने गुरु वशिष्ठ से योग एवं ध्यान की शिक्षा प्राप्त की थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है, तब अयोध्या जैसे तीर्थस्थल इसे आत्मा से जोड़ रहे हैं। राम की पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योगपीठ, आयुष विभाग और अन्य संस्थाओं ने सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया।
सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। राम की पैड़ी पर नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, अमित सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह समेत सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। मंडल व जिला प्रशासन की तरफ से कमिश्नर गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार,डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर आदि मौजूद रहे।
वैश्विक महामारी का एक मात्र उपाय है योगः शाही
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करोड़ों लोगों ने लाखों स्थानों पर योग किया। ये हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या में राम की पैड़ी के तट पर योग करने का मौका मिला। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व दर्शनार्थी पहुंचे थे, जिन्होंने न सिर्फ योग किया बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुना। हमने वैश्विक महामारी को झेला है। उसके निदान का एकमात्र उपाय योग ही है। योग शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। एक विश्व-एक स्वास्थ्य के लिए योग बेहद महत्वपूर्ण है। इससे शरीर के भीतर एकात्मता व सामान्यता दोनों आती है। आदि काल से जो परंपरा चली आ रही है। हमारे ऋषि मुनियों के द्वारा बताये गए योग की पूरी दुनिया अनुसरण कर रही है। यह देश के लिए गर्व की बात है।
रोज करें योगः डीएम
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि राम की पैड़ी पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, जिले के सभी विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूद रही। बड़ी संख्या में लोग भी आये थे। सभी को शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने जीवन में योग को अपनाएं और नित योग करें।
शहर के गुलाबबाड़ी सभी तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ग्राम पंचायत कार्यालय, स्कूल कॉलेज, पुलिस लाइन व अन्य कार्यालयों पर भी योग दिवस मनाया गया। मंडल कारागार में कैदियों ने भी योगाभ्यास किया। हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक नई थीम तय की जाती है, जो योग के एक खास पहलू पर जोर देती है। साल 2025 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ“पर आयोजित हुई।
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सूर्य कुण्ड दर्शन नगर में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय भव्य योग आयोजन सम्पन्न हुआ। स्वस्थ जीवन की कुंजी“ थीम के तहत आज ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, अयोध्या द्वारा सूर्य कुण्ड दर्शन नगर में एक विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह “रोहित ” और विशिष्ट अतिथि वागीश शुक्ल अपर नगर आयुक्त ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है।
यह हमें शारीरिक और मानसिक दोनों स्तरों पर मजबूत बनाता है।” योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षकों और सामान्य नागरिकों की भागीदारी रही। इस आयोजन में वरिष्ट जनों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, अयोध्या के सचिव प्रो . हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि योग को जन-जन तक पहुँचाने के लिए आगामी महीनों में जिले भर में निःशुल्क योग शिविरों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अंत में सभी उपस्थितों ने यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योगाभ्यास कर स्वस्थ, सशक्त एवं सकारात्मक जीवनशैली को अपनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डा अनुराग तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, डा राजपाल वर्मा, डा अरविन्द सिंह, रोली पाण्डेय, आदि उपस्तिथि रहे।