-कहा-मांगों को शीघ्र अमल में ना लाया गया तो होगा अनिश्चितकालीन संघर्ष
रुदौली। मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद अयोध्या में ब्लॉकों से स्वीकृत गांव पंचायतों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों के सामग्री मद के वर्षों से बिल फीड ना किए जाने और एफ टी ओ न सृजित किए जाने, कई सालों से संचित गांव कोष का पैसा जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बाद भी गांव निधि में न स्थानांतरित किए जाने एवं जलजीवन मिशन अन्तर्गत गांवों की सड़कों और नालियों को तोड़कर पाइप डालने के बाद सड़कों और नालियों को कार्यदाई संस्था द्वारा यथास्थित न किए जाने सहित अपनी वर्षों से लंबित कई मांगों को जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी न पूरा किए जाने के कारण प्रधान संघ की आगामी रणनीति तैयार करने हेतु प्रधान संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने अपने पदाधिकारियों व रुदौली ब्लाक के प्रधानों के साथ रुदौली ब्लॉक सभागार में ब्लॉक अध्यक्ष बलभद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक का संचालन तेज तर्रार साथी जितेंद्र यादव ने किया।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने पत्रकारों के पूछे जाने पर बताया कि जनपद के सभी प्रधान अपनी इन मांगों को लेकर परेशान है प्रधान संगठन अगले 2- 3 दिनों में सभी ब्लॉकों में इसी तरीके से बैठक करके जोरदार तैयारी करेगा और यदि जनपद अयोध्या में मनरेगा बिलों की फीडिंग सहित अन्य मांगों को शीघ्र न अमल में लाया गया तो जल्द ही प्रधान संघ जनपद पर जोरदार अनिश्चितकालीन संघर्ष करेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पूरा अंकुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, जिला महासचिव तेज बहादुर गुप्ता, जिला महासचिव अर्जुन यादव, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महासचिव मोहम्मद नदीम, ब्लॉक महासचिव इश्तियाक अहमद, कोषाध्यक्ष शिव कुमार सिंह बबलू यादव सहित लगभग 50 सम्मानित प्रधानगण मौजूद रहे।