-वामदलों ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या।संविधान पर हमला और अम्बेडकर की विरासत का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर वामदलों के देशव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय तहसील सदर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
धरने की अध्यक्षता भाकपा के पूर्व जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस एवं संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा मया राम वर्मा के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल तथा संचालन भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आर एस एस की घृणा का प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद जारी रखेगी।
वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के गुजरे साढ़े दस वर्षों में संविधान पर सर्वाधिक हमले हुए हैं जिसकी असलियत अमित शाह के वक्तव्य से सामने आ गई। बीते लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने यदि भाजपा को न रोका होता तो वह संविधान बदलने की ओर बढ़ चुकी होती। वक्ताओं ने आगे कहा कि अम्बेडकर का अपमान और संविधान पर हमले को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सजग देशवासियों के आगे मनुवादियों की मंशा की हार होगी।
गणतंत्र पर हिंदू राष्ट्र की काली छाया छंटेगी और अंततः संविधान व लोकतंत्र की जीत होगी। धरने को भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, भाकपा के सहायक जिला सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ऐपवा जिला संयोजक सुनीता गौड़, उदयचंद यादव, ओमप्रकाश यादव, राम सिंह, तिलक राम, मुजीब अहमद, यासीन बेग, बद्री प्रसाद यादव, हसमत अली, विजय यादव, घनश्याम यादव, राजबली यादव, वंशी लाल आदि नेताओं ने संबोधित किया। अंत में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।