in ,

भाजपा की सरकार ने जो भी कहा वह पूरा कर दिखाया : भूपेंद्र सिंह चौधरी

महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गद्दोपुर में आयोजित हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

गोसाईगंज। भारतीय जनता पार्टी गांव गरीब की पार्टी है। हमारी सरकार ने जो भी कहा वह पूरा कर दिखाया।अलगाववाद और टकराव पैदा करने वाले कश्मीर में धारा 370 को हटाने, अयोध्या में राम मंदिर बनवाने सहित कई ऐसे कार्य किए गए बिजली पानी शिक्षा सड़क को चुस्तदुरुस्त करने का कार्य किया गया।उक्त बातें महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गद्दोपुर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित से हुआ।प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि आने वाले समय में यह देश बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आएगा।भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किया है और जो भी योजनाएं चलाई हैं इन सभी योजनाओं को प्रबुद्ध वर्ग के लोग जनता के बीच जाकर बताने का कार्य करें। कोरोना महामारी के समय सभी विपक्षी दल के लोग घरों में दुबक गए,परन्तु हमारी सरकार व कार्यकर्ताओं ने बाहर निकल कर लोगों की मदद की और निःशुल्क टीकाकरण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।

हमारी सरकार में 74 एयरपोर्ट बने,38 किलोमीटर प्रतिदिन हाईवे बन रहा है,मेट्रो की सुविधा 15 शहरो में होगी। कहाकि उत्तर प्रदेश की धरती भगवान श्री राम की धरती है।विशिष्ट अतिथि के रुप म़े क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने ने संबोधित करते हुए कहाकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के पथ पर चल रही है। आने वाले चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के बलबूते पूरे 80 सीटें जीतेगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने कई प्रबुध्द वर्ग के लोगो का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन अयोध्या के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल व अध्यक्षता अयोध्या के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने किया।

सम्मेलन को प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, दलित चिंतक निर्मल,अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,सहित तमाम लोगो ने पार्टी सम्बोधित किया।कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद/एमएलसी हरीओम पांडे ने आये हुए लोगो का आभार ब्यक्त किया।उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद,पूर्व विधायक अनिता कमल,संजू देवी,विजय प्रताप सिंह,धर्मेंद्र सिंह टिल्लू,चेयरमैन विजयलक्ष्मी जायसवाल,मण्डल अध्यक्ष अशोक वर्मा,अम्बेडकर नगर जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी,दान बहादुर सिंह,सियाराम वर्मा,प्रदीप जायसवाल,पंकज सिंह,राममोहन भारती,अनुपम पांडे,ध्रुव गुप्ता,जगदीश जायसवाल,रामकुमार सेठ,राजमणि सिंह,मीना गुप्ता के साथ काफी लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मानक विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण देख बिफरे एडीएम प्रशासन

भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था : लल्लू सिंह