डॉ. लोहिया महिला महाविद्यालय में 5 जनवरी को होगा शिक्षक सम्मेलन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पाण्डेय होंगे मुख्यअतिथि

अयोध्या। आगामी 5 जनवरी 2025 को डॉ. लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में  शिक्षक सम्मेलन होने जा रहा है शिक्षक सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पाण्डेय और अयोध्या जनपद के सांसद अवधेश प्रसाद होंगें। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा कुलदीप यादव होंगें, प्रांतीय सचिव डा प्रशांत प्रजापति भी उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम के आयोजक राम बक्श यादव राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा, स्वागताकांक्षी डा. लोहिया महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बहादुर यादव होंगे कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए शिक्षकों की भारी भीड़ जुटाने के लिए शिक्षक नेता राष्ट्रीय सचिव रामबख्श यादव अपने साथियों के साथ मिल्कीपुर विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किया है ।

मिल्कीपुर ब्लॉक प्रभारी भगौवती प्रसाद यादव प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक महामंत्री मिल्कीपुर, उपेंद्र यादव, राजदेव यादव प्रधानाचार्य रामकल्प इंटर कॉलेज भागीपुर, विजय यादव, बृजेश यादव प्राथमिक विद्यालय अरमा रूपी,जी यन रावत बरिष्ठ शिक्षक नेता, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक प्रभारी संतोष यादव ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,रबिन्द्र वर्मा जी ब्लाक मन्त्री हैरिग्टनगंज, अरबिन्द्र प्रताप यादव शिक्षक नेता एवं सार्वजनिक इंटर कॉलेज रनापुर प्रबन्ध निदेशक,धर्मपाल यादव बरिष्ठ शिक्षक नेता एवं जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र,जामवंत यादव ,अमानीगंज ब्लाक प्रभारी दशरथलाल मौर्य, अमरजीत यादव प्राबि तुलापुर, राममूर्ति यादव बीआरपी, रामकृपाल यादव पाबि धरौली आदि शिक्षक नेताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिम्मेदार सौंपी गयी है। हमारे सभी जिम्मेदार शिक्षक घर-घर जाकर के, विद्यालयों में जाकर के जनसंपर्क चालू कर दिया है।

शिक्षक नेता रामबख्श यादव ने कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि कक्षा एक से आठ तक सभी छात्राओं को निः शुल्क किताबें,भोजन, परिधान दिया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में यह देखा गया है कि राजकीय विद्यालय में सरकार बच्चों को भोजन और कपड़े किताबें देती है परंतु प्राइवेट विद्यालयों में ना तो बच्चों को भोजन देती है ना तो बच्चों को किताबें देती है और ना बच्चों को कपड़े मिलते हैं। देश एक संविधान एक , प्रधान मन्त्री एक ,मुख्यमंत्री एक , तो कानून एक क्यों नहीं प्राइवेट विद्यालयों को सरकार सुविधा क्यों नहीं देती है जबकि मान्यता की सारी शर्तें प्राइवेट विद्यालय के लोग पूरी करते हैं तो उनके साथ सौतेला व्यवहार सरकार क्यों करती है , आठ घन्टें राजकीय विद्यालय के शिक्षक पढ़ाते हैं और प्राइवेट के शिक्षक भी पढ़ाते हैं राजकीय विद्यालय का शिक्षक 50,000 बेतन पाते हैं और प्राइवेट विद्यालय का शिक्षक 5000 पर ही सीमित है सरकार से मांग करता हूं प्राईवेट विद्यालय के शिक्षिको को मानदेय कम कम 25000 पच्चीस हजार रुपये दे ।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने दोबारा किया नामांकन

सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें। सरकार समान कार्य समान वेतन लागू करें। उत्तर प्रदेश के शिक्षा प्रेरकों का मानदेय एक मुश्त खाते में भेजे उक्त बातें शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव राम बख्श यादव ने कहा ये मुद्दा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रक्खा जायेगा और सांसद जी से निवेदन करुंगा कि शिक्षकों की समस्त समस्याओं को लोक सभा सत्र चले तो उस में शिक्षामंत्री से और प्रधानमंत्री जी को समस्याओं के बारे में अवश्य अवगत कराये।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya