-पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजा
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवाज का पुरवा गांव स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी के बगल नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नहर पटरी के पास नवजात शिशु मृत मिलने की जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया नवजात शिशु (बच्ची) का शव पत्तों और झाड़ियां के बीच में पड़ा था पास में ही एक कंबल भी पड़ा हुआ था। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निसान नही दिख रहे थे। शव 24 घंटे के भीतर का लग रहा था। जिसे कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। प्रभारी निरीक्षक का यह भी कहना है कि आस-पास के गांवों के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। व
हीं पुलिस टीम भी गठित की गई है जो अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है। जिस व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकत की गई होगी, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के गांव के ही किसी व्यक्ति ने लोक लाज की डर से नवजात को फेंक गया होगा या बेटी को नहीं चाह रहा होगा इसके चलते फेंक दिया है।