सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गयी विदाई, किया गया सम्मान
बीकापुर। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, बल्कि वाह जीवन पर्यंत समाज में अपने ज्ञान के जरिए सीख देता रहता है । शिक्षक अपने ज्ञान के जरिए समाज में सदैैैव सक्रिय रहता है। उक्त बातें इलाकाई विधायक शोभा सिंह चैहान के पुत्र विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बीकापुर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल संघ बीकापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेवानिवृत शिक्षकों केेे विदाई सम्मान नव नियुक्त शिक्षकों के स्वागत सम्मान एंव शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी ब्लॉक संसाधन केंद्र बीकापुर कहीं। आयोजन की अध्यक्षता समरजीत सिंह तथा संचालन हरिओम सिंह किया इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमेश कुमार वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी तारुन कमला प्रसाद प्रजापति अनिल सिंह अध्यक्ष रविंद्र प्रताप गौतम मंत्री रमेश यादव शबाना बेगम मंजू वर्मा प्रतिभा डॉ रामकेश आनंद कुमार राधेश्याम जिले से आने वाले नील मणि त्रिपाठी अजीत सिंह विरेंद्र भारती इंग्लिश मीडियम विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या यादव शहीद सैकड़ों महिला-पुरुष शिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 2016 की रिटायर शिक्षक राम सवारे को सुधीर श्रीवास्तव माता प्रसाद को मुशीर अहमद राम उजागिर यादव को रमाशंकर यमुनाााा प्रसाद मिश्रा को दिनेश पांडे ज्ञानवती को पुष्पा तिवारी लालता प्रसाद तिवारी को राहुल प्रजापति 2017 के दया राम वर्मा को रविंद्र प्रताप गौतम राम कुमार दुबे को राजेश वर्मा परमानंद तिवारी को सच्चा नंद राधेश्याम को चंद्र प्रकाश तिवारी पुष्प मालती को सीमा श्रीवास्तव कृष्णा प्रसाद पांडे को राकेश वर्मा विभा खरे को उमा देवी 2018 के दुर्गा प्रसाद को जितेंद्र कुमार रामकरण मिश्रा पति राज बीना चैधरी कृष्ण कुमार पांडे शिव प्रकाश सिंह एक अन्य 20 शिक्षकों को लोगों केे द्वारा माला अर्पण कर 1 साल टॉर्च श्रीमद भगवत गीता देकर सम्मानित किया गया यही नहीं नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को कलम और डायरी देकर स्वागत सम्मान हुआ उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भीी प्रस्तुत किए विदाई सम्मान समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि बीकापुर विधानसभाा क्षेत्र की विधायिका शोभा सिंह चैहान के द्वारा प्राची मांडवी उत्तम अभिनव विशाल कोमल छात्र-छात्राएं को स्वेटर वितरित किया गया। उनके प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव बीकापुर मंडल अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह राहुल सन्यासी जंग बहादुर तिवारी पवन तिवारी संजय तिवारी राजन पांडे सहित दर्जनों भाजपाई शामिल रहे।