कुमारगंज । शासन की मंशा के अनुरूप ठंड शुरू होते ही सोमवार को शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओरवा में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गंगा दीन रावत एवं खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज रामशंकर की उपस्थिति में स्वेटर वितरण संपन्न हुआ।
प्राथमिक विद्यालय के 303 छात्र छात्राओं तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 108 छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक गर्म कपड़े वितरित किए गए द्य गर्म कपड़ों को पाकर विद्यालय के बच्चे खुशी से झूम उठे। खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर ने विद्यालय की छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की पढ़ाई का जिम्मा सरकार ने अपने कंधों पर लिया है, हमे आशा है कि आप सभी पढ़ लिख कर देश के कर्णधार बनकर देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाएंगे । खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंशीधर द्विवेदी की सराहना करते हुए कहा कि आपके विशेष प्रयास से ही इस विद्यालय को मॉडल स्कूल जैसा स्वरूप मिल सका है जो आपकी मेहनत का परिणाम है। आपके विद्यालय व्यवस्था से अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गंगादीन रावत ने कहा कि सरकार सभी बच्चों के लिए निःशुल्क किताबें, ड्रेस, बैग, स्वेटर आदि दे कर एक पुनीत कार्य कर रही है। शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जो सराहनीय कार्य किया जा रहा है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमजद अली पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वंशीधर द्विवेदी, सहायक अध्यापक उद्धवश्याम तिवारी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीत बहादुर सिंह सहायक अध्यापक ज्ञानधर दुबे श्मदनश्, डॉ विनोद सिंह, सनी कुमार आशा देवी, कमलेश कुमारी आदि के साथ ही प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंकरनाथ, राजितराम के साथ गांव के अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।
Check Also
छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के …