फैजाबाद। कोतवाली नगर में तैनात आरक्षी 30 वर्षीय इरशाद अहमद पुत्र मुमताज अहमद मूल निवासी जनपद बहराईच की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी। बताया जाता है कि आरक्षी इरशाद अहमद देवकाली में किराये का मकान लेकर रहता था। बीती रात साथी आरक्षी अभिषेक वर्मा जब उसके घर गया तो उसने देखा कि दरवाजे के पास इरशाद अहमद गिरा पड़ा था उसके सिर में गम्भीर चोटें आयी थीं। बताया जाता है कि इरशाद ने शराब भी पी रखा था। आरक्षी अभिषेक वर्मा उसे उठाकर कमरे के अन्दर ले गया और बिस्तर पर लिटा दिया। सोमवार की सुबह आरक्षी इरशाद की हालत जब बिगड़ने लगी तो अभिषेक वर्मा उसे लेकर जिला चिकित्सालय आया और भर्ती कराया। इरशाद के सिर में घातक चोट लगी थी जिसके कारण लगभग दोपहर पौने तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। संदिग्ध परस्थितियों में आरक्षी की मौत का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आरक्षी की संदिग्ध मौत
19