पूर्व मंत्री ने झण्डा व माला पहनाकर पार्टी में कराया शामिल
फैजाबाद। छात्रों ने अपनी राजनीति की पारी की शुरूआत समाजवादी पार्टी में शामिल होकर की। शहीद भवन में एक समारोह आयोजित कर छात्रों को पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने सपा का झण्डा थमाकर व माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर छात्रों ने लाल टोपी पहनकर अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर शामिल होने वाले नौजवानों को लड्डू खिलाकर पूर्व मंत्री श्री यादव, छोटेलाल यादव, अनिल यादव बब्लू, जय प्रकाश यादव, जयसिंह यादव, विद्याभूषण पासी, विजय यादव आदि ने बधाई दी। शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र, नौजवानों का उत्पीड़न कर रही है। अपनी बातों को रखने पर प्रदेश सरकार की पुलिस लाठियों से पीटती है और अपमानित करती है जिसका जवाब आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रदेश का छात्र, नौजवान देगा। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त समाजवादियों का है। बड़ी संख्या में शामिल होने वाले छात्रों की अगुवाई कर रहे वीरेन्द्र त्यागी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव युवाओं के नेता है और युवाओं के लिये दिन-रात सोचते हैं। उन्हीं की बातों व कार्यों से प्रभावित होकर हम सभी छात्र सपा में शामिल हुए। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि शहीद भवन पर लगभग 55 छात्रों ने सिर पर लाल टोपी लगाकर पहली बार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें वीरेन्द्र त्यागी, राहुल तिवारी, राहुल चैरसिया, अश्वनी श्रीवास्तव, मोहम्मद दानिश अंसारी, सूरज मिश्रा, पवन यादव, शेषमणि, पंकज यादव, अखिलेश कुमार, मनीष यादव, संजय प्रजापति, आशुतोष मिश्रा, दिलीप निषाद, बाल कुमार पाण्डेय, अरविन्द त्यागी, सुमित यादव, सौरभ मिश्रा, शिवम यादव, आदर्श विश्वकर्मा, अक्षय यादव, अनीश कुमार, राहुल निषाद, कुलदीप यादव, राजित निषाद, सूरज यादव, शिवम कुमार, शुभम बाबू, विशाल वर्मा, प्रभाकर निषाद शामिल थे।