in

ई-रिक्शा चालक की मौत को लेकर सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

-डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में मजिस्ट्रेटी जांच व आर्थिक सहायता की किया मांग

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी ई-रिक्शा चालक कफील की संदिग्ध मौत को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की महानगर कमेटी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सहायक उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर निमृत कौर को सौंपा। ज्ञापन में मृतक कफील मामले की मजिस्ट्रेटी जांच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये के आर्थिक मदद की मांग है।

वहीं बीकापुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के साथ पीड़ित के घर पहुंच परिवार को आर्थिक मदद सौंपी तथा कार्रवाई और आर्थिक मदद की मांग की। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि प्रकरण में स्थानीय दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र 11 जनवरी को नगर कोतवाली में दिया गया था। लेकिन पुलिस ने न तो केस दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की।

मृतक की पत्नी सीधा आरोप लगा रही हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पीड़ित परिवार में कफील ही ई-रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। अब दो छोटे-छोटे बच्चों के भरण-पोषण का जिम्मा उसकी पत्नी के मत्थे है। ऐसे में पत्नी गुड़िया को जीवन यापन करने के लिए पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए एवं जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव के अनुसार ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मिसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पांडे, राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, मनोज जयसवाल, सरोज यादव अपर्णा जयसवाल, प्रदीप चौबे, अखिलेश पांडे ऐडवोकेट, शावेज जाफरी एडवोकेट,अमृत राज्पाल,राशिद सलीम घोसी, रोहित यादव भल्लू, मो वशाहबाज लकी, फरीद कुरैशी, रिज़वान हसनैन, तौसीफ खान सरकार, विधाभूषण पासी, इरशाद इदरीसी, वकार अहमद, मिर्ज़ा सनी, आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज करेगी कांग्रेस

शगुन, दिव्या व रिया बनीं इमोशनली इंटेलीजेंन्ट स्टूडेंट