अयोध्या। यश म्यूजिकल फाउण्डेशन अयोध्या की ओर से अयोध्या स्थित साकेत पी0जी0 कालेज में गीत, नृत्य, नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें हर आयु वर्ग के लोग मौजूद थे। जिसमें जूनियर, सीनियर, सीनियर मोस्ट वर्ग रखा गया था। सीनियर मोस्ट सिंगिंग में राजेश प्रथम और रचना द्वितीय स्थान पर हैं। इसी क्रम में सीनियर सिंगिंग में गगन प्रथम, लवकुश द्वितीय और अंशुमान तृतीय स्थान पर रहे और जूनियर में अश्वनी, वैष्णव, समिद्धि रहे। नृत्य विद्या में नेहा प्रथम, साक्षी द्वितीय और स्वाती तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर में यशी प्रथम, वंशिका द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप में डीआरएम पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका में नृत्य ने लखनऊ से आये विद्याभूषण जी सिंगिंग में अयोध्या से दीपिका जी और नाट्य में जनार्दन पाण्डेय फैजाबाद से रहे। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के ओम प्रकाश सिंह ने बच्चों को आशीर्वचन दिये। इस अवसर पर राज शिशु की संतोष गर्ग, नीरज सिन्हा, कंचन कनौजिया, मास्टर खलीक, गीत श्रीवास्तव, अरविन्द जी, वरूण, शिवेन्द्र, श्यामजी पाठक, हरीश श्रीवास्तव, श्वेता आहूजा, मृणाली, सुधीर आदि लोग मौजूद रहे। अन्त में संस्था की अध्यक्ष संगीता आहूजा ने सभी को सम्मानित करते हुए बच्चों के उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गीत, नृत्य व नाट्य प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
30