अयोध्या। समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अयोध्या विधान सभा के ग्राम मड़ना व बीकापुर विधान सभा के विसौली ग्राम के क्रमशः एक व दो अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता अपने पुत्र अमित पाण्डेय व अंकित पाण्डेय को भेजकर किया। उन्होंने प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार को दरी, कम्बल, महिलाओं को वस्त्र और पांच-पांच सौ रूपये की मदद कराया तथा भविष्य में मदद का भरोसा दिलाया।
अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने दी सहायता
9
previous post