शाहगंज । लोक निर्माण विभाग के लापरवाही के चलते टूटी हुई पुलिया से गन्ना लेकर मसौदा केएम शुगर मिल के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक शाहगंज पुलिस चौकी के पास पलट गई ट्राली पलटने से कुछ देर के लिए शाहगंज प्रभात नगर इसौली संपर्क मार्ग बंद हो गया ट्राली पलटने से ट्रेक्टर ड्राइवर किसी तरह ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई
बुधवार दोपहर घूरेहटा गांव निवासी अनुज वर्मा अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर के एम शुगर मिल मसौधा के लिए जा रहे थे शाहगंज पुलिस चौकी के सामने वर्षों पूर्व इसौली प्रभात नगर संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया टूट गई है जिस पर विभाग द्वारा सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहनों को रोकने के के लिए सड़क के दोनों तरफ दीवाल बना दी थी और वाहनों के आवागमन के लिए 20 फुट गहरे गड्ढे से रास्ता निकाल दिया था इसी पर गन्ने से लदी हुई ट्राली किसान अनुज वर्मा गड्ढे से होकर निकाल रहा था लेकिन ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई ट्रैक्टर को अनियंत्रित होता देख ड्राइवर ट्रैक्टर से कूद गया जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन गन्ने से भरी ट्राली 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसका हजारों रुपए का नुकसान हो गया स्थानीय लोगों ने टूटी हुई पुलिया की कई बार विभाग से शिकायत की लेकिन विभाग बजट ना होने का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ लेता है विभाग की इस लापरवाही को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।
8