in

शोध परियोजनाओं व प्रक्षेत्र का किया अवलोकन

मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के सब्जी विज्ञान विभाग के मुख्य प्रयोग केंद्र का विश्वविद्यालय कुलपति जे एस संधू के निर्देश पर उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. बिक्रमा प्रसाद पाण्डेय ने अखिल भारतीय शोध परियोजनाओं एवं शोध छात्राओं के परिक्षेत्रों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र के परिक्षेत्र प्रभारी डॉ. सीएन राम सह प्रभारी डॉ. आर.के. पाठक परिक्षेत्र सुपरवाइजर राजकुमार गुप्ता ने आलू ,धनिया ,जवाइन, मंगरैल मेथी ,हल्दी के साथ साथ जायज से संबंधित बुवाई कद्दू वर्गीय भिंडी, सूरन अरुई, प्याज सहित अन्य मौसमी फसल के बारे में अधिष्ठाता को जानकारी दी। परिक्षेत्र का अवलोकन करने के बाद अधिष्ठाता ने संतोष व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भाजपा की नीतियां देश के लिए घातक : रामदास वर्मा

अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने दी सहायता