The news is by your side.

शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख संतोष दूबे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

  • हिंदू महासभा ने दर्ज कराया विरोध

  • एसटी/एससी एक्ट का विरोध करने पर सत्ता पक्ष की तनी भृकुटी

फैजाबाद। बाबरी विध्वंस के आरोपी व शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख संतोष दुबे के खिलाफ सत्ता पक्ष के इशारे पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिस का विरोध करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडे ने राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास फैक्स द्वारा शिकायत भेजी है शिकायत पत्र में कहा गया है कि एसटीएससी एक्ट का विरोध जनपद फैजाबाद में काफी समय से विभिन्न संगठन द्वारा किया जा रहा है जिसमें हिंदू महासभा शिवसेना क्षत्रिय महासभा अयोध्या धाम समिति आरक्षण मुक्त दल तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से एक सर्व समाज संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया था जिसके अंतर्गत दिनांक 9 सितंबर को गुलाब बाड़ी से लेकर गांधी उद्यान तक पैदल मार्च निकाला गया था पैदल मार्च में भारी संख्या में लोगों की आमद से सत्ता पक्ष के नेताओं की नींद उड़ गई थी पैदल मार्च के तुरंत बाद गांधी उद्यान पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा अपने विचार रखे गए थे उसी जनसभा में संतोष दुबे द्वारा भी अपने विचारों को रखा गया था जिसे आधार बनाकर एसटीएससी का विरोध रोकने के उद्देश्य से जानबूझकर सत्ता में बैठे हुए सांसद व विधायकों द्वारा जितेंद्र पांडे नाम के व्यक्ति को आगे कर मुकदमा दर्ज करवाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र पांडे खुद एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसे सत्ता पक्ष में बैठे हुए नेताओं द्वारा एसटी एससी एक्ट का विरोध कर रहे संगठनों को दबाने के उद्देश्य से संतोष दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है श्री पांडे ने यह भी कहा कि एक मुकदमा दर्ज कराने से उनके हौसले पस्त नहीं होंगे बल्कि और दुगने उत्साह के साथ इस एक्ट का विरोध सड़क से लेकर संसद तक किया जाएगा सरकार जब चाहे उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सकती है वह इसके लिए तैयार हैं।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.