सोहावल। ड्योढ़ी बाजार में विवादों के बीच स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जित कराकर प्रशासन ने राहत की सांस लिया है। रविवार को ड्योढ़ी बाजार में स्थापित गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व पुलिस की मौजूदगी में गाजे बाजे के साथ जलूस निकाला गया। क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी दिखायी।मालूम हो कि लगभग सप्ताह भर पूर्व डयोढ़ी बाजार में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थल को लेकर दो समुदायों में कुछ विवाद हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। विवाद की जानकारी मिलते ही एसडीएम सोहावल राजीव कुमार शुक्ला सी ओ सदर के साथ थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराकर प्रतिमा की स्थापना करवा कर पूजा अर्चना शुरू करा दिया।दूसरे दिन एक समुदाय के कुछ अराजक तत्वों ने नाली का गन्दा पानी खोल कर नया विवाद खड़ा कर दिया।जिसे लेकर प्रशासन ने सूझ बूझ से अराजक तत्वों के मनसूबे को फेल कर दिया।जिससे प्रशासन चैकन्ना रहा लगभग सप्ताह भर बाद विसर्जन करा कर राहत की सांस लिया है।पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से ढेमवा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया है।कहीं पर किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है।
पुलिस की मौजूदगी में गणेश प्रतिमा विसर्जित
2
previous post