सिपाही के बाद धुना गया होमगार्ड
फैजाबाद। अपराधों पर नियंत्रण का दावा भले ही योगी सरकार कर रही हो परन्तु वाहन मालिको व चालकों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस पिटाई के बाद बुधवार को पिकप वाहन चालक ने नो इंट्री में घुसने को लेकर हुई विवाद पर वहां तैनात होमगार्ड की वर्दी फाड़ डाला तथा उसकी धुनाई कर दिया। होमागार्ड ने थाना में तहरीर दिया है पुलिस ने एक आरोपी अभिषेक जायसवाल को मौके से धर दबोचा तथा दो फरार हो गये।
फतेहगंज चैराहे पर एक पिकप नो इंट्री में जब प्रवेश करने लगी तो वहां तैनात होमगार्ड राजनाथ सिंह ने उसे रोंका रोंकने पर वाहन में सवार अभिषेक जायसवाल व दो अन्य होमगार्ड से भिड़ गये होमागार्ड राजनाथ सिंह की वर्दी फाड़ डाला तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। हो हल्ला मचने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अभिषेक जायसवाल को हिरासत में ले लिया। अभिषेक जायसवाल के दो साथी मौका पार फरार हो गये। एसएसआई जय प्रकाश सिंह ने घटना की पुष्टि किया है। उन्होंने बताया कि होमागार्ड राजनाथ सिंह ने तहरीर दी है होमागार्ड की पिटाई की एफआईआर कोतवाली नगर में दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।