जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
मिल्कीपुर । जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक और मण्डलायुक्त मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को तहसील समाधान दिवस में आई शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापरक ढ़ंग से हो तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण की सूचना अवश्य दी जाए।
तहसील दिवस में कुल 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। मिल्कीपुर विकास खंड की ग्राम सभा इनायत नगर के मजरे ओटावा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र हीरालाल के नाम से शौचालय आया हुआ था लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं हो सका शौचालय लाभार्थी का दिव्यांग पुत्र राम लखन ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी को बताया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शौचालय के पैसे का गबन कर लिया गया है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा को निर्देश दिया कि जांच कर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने को कहा। उमापति रामजिवान निवासी किनौली ने समाधान दिवस में बताया कि मेरे पति मुझको बहुत मारते पीटते हैं जिसमें एसपी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मनसा देवी पत्नी राधिका प्रसाद निवासी डीली गिरधर ने समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा कुमारगंज से उनके खाते से दस हजार रुपये की निकासी हो गई है जिसका बैंक द्वारा कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है और ना ही पैसे की कोई जानकारी बैंक मैनेजर द्वारा दी गई जबकि पीड़िता ने बताया हमारे पास एटीएम कार्ड भी नहीं है फिर भी खाते से पैसे की निकासी हो गई जिसमें एसपीआरए संजय कुमार ने थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, एसडीएम मिल्कीपुर केडी शर्मा, नायब तहसीलदार सत्यनारायण तिवारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सीडीपीओ सत्य प्रकाश, उप प्रभागीय वन अधिकारी एके सिंह, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज रामाशंकर, थाना अध्यक्ष इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा, कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ,खंडासा अवनीश चौहान, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, एसडीओ विद्युत ऋषिकेश यादव सहित जिले एवं तहसील के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।