बन्द क्रय केंद्रों पर धान खरीद सुचारू रूप से संचालित कराने की मांग
सोहावल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में सोहावल तहसील अन्तर्गत छः स्थानों पर किये गए किसानों की धान खरीद में से वर्तमान सरकार ने बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए बन्द तीन क्रय केंद्रों को शुरू करने व अन्य क्रय केंद्रों पर धान खरीद सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश सचिव जय सिंह यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी सोहावल को ज्ञापन सौंपा तथा चेतावनी दिया कि यदि सरकार ने तत्काल किसानों की इस समस्या का हल नहीं निकाला तो पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एजाज अहमद जी, वरिष्ठ सपा नेता श्री राम चेत यादव जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राशिद जमील जी, नदीम खान, युवा नेता विकास वर्मा, जगजीवन पटेल, राजेश यादव, राम बरन निषाद, दान बहादुर यादव, विजय प्रकाश दूबे बल्लू अमृलाल वर्मा, राम यश, शिव शंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.