-मुख्य आरोपी शहबान पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है गिरफ्तार
मिल्कीपुरा। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए दुष्कर्म मामले में वांछित चल रहे दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। केस में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी।
खंडासा क्षेत्र के इस बहु चर्चित रेप केस में पुलिस भारी दबाव में थी। रेप का आरोपी गैर समुदाय का होने व गांव वालों की नाराजगी के चलते रेप मामला प्रकाश में आते ही केस दर्ज कर खंडासा पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी में लग गई थी। नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 4 सितंबर को केस दर्ज कराया था। मुख्य अभियुक्त सहबान को पुलिस ने 5 सितंबर की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सहबान के दाहिने पैर में गोली लगी थी। लेकिन मौके से आन मोहम्मद उर्फ मानू फरार होने में कामयाब हो गया था। मानू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। मंगलवार दोपहर पुलिस टीम ने खण्डासा थाना क्षेत्र के मड़़हा पुल से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि आन मोहम्मद उर्फ मानू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भाजपा, कांग्रेस, बसपा व सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात
खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में गैर समुदाय के युवक द्वारा दलित नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आते ही सियासी हलचल भी बढ़ गई थी। भाजपा के पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
बीकापुर भाजपा विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को मिलाया था। मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव आदि ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई व हर प्रकार की मदद का भरोसा दिया था। जिससे पुलिस भी ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। परिणाम स्वरूप मंगलवार दोपहर अमानीगंज मड़हा पुल के पास से दूसरे आरोपी को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की टीम गिरफ्तारी में सफल हुई है।