-फैसिलिटी मैनेजमेंट के चयन की कार्यवाही एडीए द्वारा की जायेगी
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कैंप कार्यालय में जिला उद्यान विकास समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि सिडको द्वारा राजकीय उद्यान राजद्वार के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा जिसमें फैसिलिटी मैनेजमेंट के चयन की कार्यवाही एडीए द्वारा की जायेगी तथा प्राप्त राजस्व जिला उद्यान विकास समिति के खाते में जमा किया जाएगा।
फरवरी माह में मंडल स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी भव्य रूप में कराए जाने हेतु आयुक्त द्वारा उपनिदेशक उद्यान अयोध्या मंडल को निर्देशित किया गया साथ ही प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु एडीए एवं नगर निगम के वित्तीय सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। समिति द्वारा माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में सभी औपचारिकता पूर्ण कर कराए जाने हेतु अधीक्षक राजकीय उद्यान अयोध्या को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ,जिला कमांडेंट होमगार्ड ,अधिशासी अभियंता सिडको ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल अयोध्या उपस्थित रहे।
व्यवसायिक खेती के लिए कृषकों को किया जाए प्रोत्साहित : डीएम
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में जिला उद्यान समिति की बैठक आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें उद्यान से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यान विभाग के साथ इस सम्बंध में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन योजना व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाली हाउस, गेंदा, शिमला मिर्च के उत्पादन क्षेत्र में वृद्वि कराते हुये व्यवसायिक खेती के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक लीड बैंक अयोध्या को निर्देश देते हुये कहा कि जिन भी किसानों की इससे सम्बंधित ऋण पत्रावली लम्बित है उसका समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करें तथा जनपद में फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बागवानी क्षेत्र जिसमें फल, सब्जियों, प्रकन्द एवं कन्दीय फसलों, मसालें, पुष्प के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए संचालित हो रही है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के तहत केन्द्रांस का 60 प्रतिशत व राज्यांश का 40 प्रतिशत के आधार पर संचालित है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये किसानों को लाभान्वित किया जाए तथा योजना अन्तर्गत कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्ट्रेशन, बागवानी, पारदर्शिता किसान सेवा योजना पोर्टल पर कराते हुये पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डीबीटी के माध्यम से ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाए।