बार-बार निर्माण कार्य में बाधक बन रही पुलिस
भदरसा-फैजाबाद। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा निवासी आदित्य कुमार पुत्र राजाराम ने उप जिलाधिकारी सोहावल से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराया था जिस पर एसडीएम सोहावल ने राजस्व कर्मियों से मामले से मामले की जांच कराई जिस के उपरांत 30 जून 2018 को आदेश जारी किया की आदित्य कुमार को अपने घर पर छत डलवाने की अनुमति प्रदान की जाती है प्रार्थी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में कोई अवरोध ना हो। पीड़ित आदित्य कुमार का आरोप है कि थाना पूराकलंदर के उप निरीक्षक अरविंद पटेल ,के एन सिंह ,अवनीश कुमार सिंह आदि बार बार पीड़ित के कार्य को रुकवा देते हैं और जेल भेजने की धमकी देते है जिस से पीड़ित आहत है और अधिकारियों के चैखट पर माथा टेक रहा है आज पीड़ित ने बताया कि दूरभाष पर मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी सोहावल से की जिस पर उन्होंने तत्काल थाने में फोन करने की बात कही है। सोचने वाली बात तो यह है कि जिस मामले में उप जिलाधिकारी सोहावल ने फरमान जारी कर दिया है कि पीड़ित को उसके निर्माण कार्य में कोई बाधा ना डाले फिर भी दरोगा जी उप जिला अधिकारी के आदेशों को क्यों ठुकरा दे रहे हैं ऐसे में अधिकारियों के आदेश को ठुकराना अपने आप में प्रशासनिक कार्यशैली एवं अनुशासन पर एक सवालिया निशान है। पीड़ित की माने तो वाह नवागत थानाध्यक्ष नीतीश कुमार श्रीवास्तव से न्याय की गुहार कर रहा है फिर भी वह मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं पीड़ित का कहना है यदि थाना पूराकलंदर पुलिस ऐसे ही मेरा उत्पीड़न करती रही तुम्हें कप्तान साहब से मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार करूंगा।