भाकपा अयोध्या महानगर इकाई की हुई बैठक
फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अयोध्या महानगर ईकाई की बैठक पार्टी के सहायक सचिव जसवीर सिंह सेठी के आवास हैदरगंज मे सम्पन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या विधान सभा के प्रत्याशी रहे सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सरकारे जनविरोधी फैसले कर रही है । जिसके कारण छात्र नवजवानो किसानो मजदूरो मजलूमो महिलाओ मे भय एवं आक्रोश व्याप्त है ।
पार्टी के राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि कम्युनिस्ट आन्दोलन से ही पूजीपतियो के खिलाफ संघर्ष किया जा सकता है ।बैठक मे महानगर मे दस दस वार्ड के छह मध्यवर्ती कमेटी बनाने का फैसला किया गया ।फैसले के मुताबिक पार्टी के छात्र संगठन के लिए एआईएसएफ के जिला सचिव विनीत कनौजिया को साकेत महाविद्यालय मे कैम्प लगाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई ।इसी प्रकार अखिल भारतीय नौजवान सभा महानगर सम्मेलन के लिए महानगर कौंसिल के सदस्य गिरधर गोपाल चैरसिया को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
बैठक मे महानगर की जनसमस्याओ को इकट्ठा करके उसके खिलाफ जनांदोलन चलाने, सरकार की फासीवादी नीतियो के खिलाफ संघर्ष करने का फैसला किया गया ।बैठक की अध्यक्षता सहायक सचिव हामीदा अजीज संचालन जसवीर सिंह सेठी ने किया ।बैठक मे गणेश गुप्ता, अनीस कुमार कनौजिया गिरीश तिवारी, आर पी पाण्डेय ,यशोदा सिंह विकास सोनकर अब्दुल रहमान भोलू देवेश ध्यानी रेशमा बानो ओकार नाथ पाण्डेय सहित बडी संख्या मे लोग शामिल हुए।महानगर सचिव कप्तान सिंह एडवोकेट ने पार्टी की गतिविधियो की विस्तारित रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।