पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज में स्काउट गाइड का हुआ प्रशिक्षण
फैजाबाद । स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे सर्वांगीण प्रगति कर सकते हैं। स्काउट गाइड अनुशासन में रहकर देश की सच्ची सेवा कर रहे हैं। उक्त विचार खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंगटनगंज रमाकांत मौर्य ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बच्चों ने स्काउट गाइड ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत के मनमोहक प्रस्तुति की। न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया। समारोह में जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने स्काउट गाइड को जीवन उपयोगी प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया। स्काउट गाइड ने स्ट्रेचर, हैंड स्टेचर, प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक क्रियाकलाप, मीनार आदि का प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक विद्यालय जासरपुर, रमउपुर,लालपुर, खेतपलिया, लक्ष्मणपुर ग्रंट,कनावा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज जोहन,साल्हिपुर, कनावां, खेतपलिया, निधियाँवा के स्काउट गाइड ने बिना बर्तन के भोजन का निर्माण कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए टेण्ट का निरीक्षण मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों ने भी किया ।इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, सरवरे आलम ,रवि कुमार सिंह, संतोष यादव,हनुमान सिंह, जामवंत, हनुमान सिंह, मोहम्मद शकील, राम कुमार यादव, पंकज तिवारी,अजय कुमार सिंह, रामबालक, सुरेश कुमार हरकेश सिंह ,महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन स्काउट प्रशिक्षक ललित कुमार ने किया।