देश की सच्ची सेवा करते है स्काउट गाइड: रमाकांत मौर्य

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज में स्काउट गाइड का हुआ प्रशिक्षण

फैजाबाद । स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे सर्वांगीण प्रगति कर सकते हैं। स्काउट गाइड अनुशासन में रहकर देश की सच्ची सेवा कर रहे हैं। उक्त विचार खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंगटनगंज रमाकांत मौर्य ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बच्चों ने स्काउट गाइड ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत के मनमोहक प्रस्तुति की। न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया। समारोह में जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने स्काउट गाइड को जीवन उपयोगी प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया। स्काउट गाइड ने स्ट्रेचर, हैंड स्टेचर, प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक क्रियाकलाप, मीनार आदि का प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक विद्यालय जासरपुर, रमउपुर,लालपुर, खेतपलिया, लक्ष्मणपुर ग्रंट,कनावा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज जोहन,साल्हिपुर, कनावां, खेतपलिया, निधियाँवा के स्काउट गाइड ने बिना बर्तन के भोजन का निर्माण कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए टेण्ट का निरीक्षण मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों ने भी किया ।इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, सरवरे आलम ,रवि कुमार सिंह, संतोष यादव,हनुमान सिंह, जामवंत, हनुमान सिंह, मोहम्मद शकील, राम कुमार यादव, पंकज तिवारी,अजय कुमार सिंह, रामबालक, सुरेश कुमार हरकेश सिंह ,महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन स्काउट प्रशिक्षक ललित कुमार ने किया।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को बड़े मार्जिन से मिलेगी जीत : अवधेश प्रसाद
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya