एलआईसी के हिन्दी पखवाड़ा का हुआ समापन
फैजाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का समापन समार¨ह बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया। हिन्दी पखवाड़ा 14.सितम्बर से 28 सितम्बर तक मनाये जाने के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निगम गीत एवं माॅ सरस्वती का पूजन कर किया गया। प्रबन्धक (कार्मिक) बी0सी0 जोशी द्वारा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी भाषा को सर्वोपरि तथा हिन्दी भाषा के प्रगामी प्रयोग एवं विपणन में हिन्दी के महत्व के बारे में बताया। विपणन प्रबन्धक ए0के0झा ने कहा कि भाषा ही देश की उन्नति के विकास का सर्वोच्च माध्यम है किसी राष्ट्र का विकास उसकी भाषा के विकास में निहित होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 अनिल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नराकास की सदस्य सचिव सुधा मिश्रा उपस्थित थी। मुख्य अतिथि ने हिन्दी की महत्ता समझाते हुए इसके सहज प्रयोग के बारे में अवगत कराया तथा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा हिन्दी के उत्थान हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की उन्होंने क्षेत्रीय भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार हिन्दी उपयोगिता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। सचिव नराकास द्वारा मण्डल कार्यालय फैजाबाद की हिन्दी के प्रचार प्रसार में किये जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला तथा कार्यो की प्रशंसा की। सभा को राजभाषा सम्पर्क अधिकारी बी0सी0 जोशी द्वारा सम्बोधित किया गया तथा संचालन राजभाषा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रहलाद सचान, रितेश आनन्द मिश्रा, सहा0प्र0अधि0 एवं मण्डल के सभी विभाग प्रमुख तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।