सोहावल। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रौनाही निवासी दया शंकर भारती द्वारा दिलाये गये खून से एक गरीब व दिव्यांग महिला को नया जीवन मिल गया है। जिसकी चारो ओर चर्चा हो रही है स उनके इस नेक काम के लिए पीड़ित परिवार ने खूब सराहा है । रौनाही पूरे उमराव निवासी गरीब दिव्यांग राम नरेश की पत्नी दिव्यांग बबिता की तवियत बहुत ज्यादा खराब थी।
अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि अगर तुरन्त खून का इंतजाम नहीं किया गया तो हालत ज्यादा खराब हो सकती है। डॉक्टर के इतना कहना था कि राम नरेश के पैरों तले जमीन खिसक गयी ।परेशान राम नरेश ने इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी दया शंकर भारती को देकर मदद के लिए कहा।
सूचना पाते ही भारती सक्रिय हो गये और अपने एक मित्र गांव निवासी अरुण कुमार को इसके लिए तैयार किया और तुरंत जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुचकर एक यूनिट खून देकर उस गरीब महिला की जान बचायी ।भारती के इस नेक काम की चारों तरफ चर्चा हो रही है। इसके पहले भी कई लोगों को अपना व साथियों का खून दान देकर गरीबों की जान बचायी है।