in

सरजू मेडिकल सेंटर ने शहीद जवानों अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या। सरजू मेडिकल सेंटर नियावां अयोध्या के प्रबंध निदेशक डॉ सीपी शुक्ला ने कहा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को सरजू मेडिकल सेंटर एवं फास्ट ट्रैक क्लासेस नियावां के डॉ सीपी शुक्ला, मनजीत सिंह के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी शुक्ला व संचालन रवि सिंह ने किया। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर वह माला चढ़ाकर डॉ सीपी शुक्ला व मनजीत सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सभा में मौजूद डा. गौरव शुक्ला ख्डा. केके शुक्ला डॉक्टर साबिर डा. आलोक मन दर्शन डा. डीआर वर्मा डा. रामजी सैनी डा. सुधीर डा. अनिल वर्मा समस्त स्टाफ तथा मनजीत सिंह रवि सिंह जिसान अंसारी सजल गोस्वामी फैजल खान रणजीत सिंह रिपु दमन तिवारी बीएसएफ तथा कैंटोंमेंट मिलिट्री फोर्स के बहुत सारे लड़के और लड़कियो ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि वंदे मातरम ,भारत माता की जय, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। डॉक्टर शुक्ला ने बताया अयोध्या राम की नगरी से पाकिस्तान के आतंकियों को यह संदेश देना चाहता है जिस प्रकार से सन 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की रक्षा के लिए पाकिस्तान को युद्ध में पराजित किया था पाकिस्तान से बांग्लादेश बना दिया था ।ठीक उसी प्रकार मौजूदा समय में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों जम्मू कश्मीर में देश के इन सपूतों को शहीद किया है। आज पूरा देश एक स्वर में चाहे राजनीतिक दल हो व देश का हर व्यक्ति बूढ़ा बच्चा जवान आक्रोश में है खून का बदला खून तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक व युद्ध किया जाना चाहिए ताकि भारत की संप्रभुता वह सुरक्षा पर कोई देश आंख उठाकर ना देख सके । डा. शुक्ला ने कहा मैं उन तमाम देश के गद्दारों को जो भारत में रहते हैं पाकिस्तान में आतंकवादियों को सहयोग कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जाए देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए जैसे कि देश में सिद्धू जैसे लोग जिनको देश में मान-सम्मान सब कुछ मिल रहा है फिर भी वह पाकिस्तान में आतंकवादियों के समर्थन में शामिल हैं।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जे.पी. ऑटो बाइक्स शोरूम का उद्घाटन

अवध विवि के खाते में एक और उपलब्धि