in

पुलवामा शहीदों की मदद के लिए समाजसेवी ने दिया एक लाख

रूदौली। बीती 14 फरवरी को पुलवामा की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.एक ओर लोगो के ह््रदय में पाकिस्तान से बदला लेने कि ज्वाला भड़क रही है तो वहीं दूसरी ओर शहीदों के परिवारों की मदद भी करने में लगे हुए हैं ।खास लोगों के साथ-साथ आम लोग भी हर तरह से शहीदों के परिवारों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं । शहीद परिजनों की मदद के लिए रुदौली विधान सभा के समाज सेवी मुजफ्फरपुर निवासी धर्मदत्त पाठक ने अपने हाथ बढाते हुए सोमवार को एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जिलाधिकारी फैज़ाबाद अनुज कुमार झा के माध्यम से भेजा है।समाजसेवी ने कहा कि पुलवामा हादसे के बाद से मैं बहुत ही व्यथित था मुझे शहीदों के परिवारजनों के प्रति गहरा दुःख था जिसके चलते जो मदद मुझ से संभव थी वह मैंने डीएम के माध्यम से दी।हमे सैनिकों का सम्मान करना चाहिए,और जो सम्भव हो वह कार्य अपने सैनिकों के लिए करना चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता ना रखा जाए. पाकिस्तान से जो भी व्यापार हो रहा है उसको बंद कर दिया जाए ।ज्ञातव्य हो कि समाजसेवी श्री पाठक प्रत्येक वर्ष बेटियों की शादी,अग्नि पीड़ितों की मदद व कम्बल वितरण जैसे कार्य समय समय पर करते रहते है।समाजसेवी के इस कार्य की क्षेत्र के अनिल पाठक कामेश्वर मिश्र के डी मिश्रा, नरेंद्र कुमार पाठक,एसपी पाठक,अमरेश सिंह आदि ने सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवी की ऐसी सोच से देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ता है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आलोचकीय साहस के जीवंत प्रतिमान थे प्रो. नामवर सिंह

पाक एयर स्ट्राइक,सभी बोले हम हिंदुस्तानी