शिवसेना सांसद ने किया भूमि पूजन
अयोध्या। लक्ष्मण किला में शिवसेना सांसद संजय राउत ने किया भूमि पूजन, कहा राम मंदिर निर्माण के लिए एक संदेश है भूम पूजन। राम मंदिर मामले पर राजनीति न्यायालय की लड़ाई बंद होनी चाहिए । 2019 से पहले मंदिर का निर्माण शुरू होनी चाहिए। सरकार बहुमत में है राम ने सत्ता दी है सत्ता से बेदखल भी कर सकती है। 24 घंटे में नोटबंदी हो सकती है ट्रिपल तलाक एवं एससी/एसटी पर कानून बन सकता है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं। कहा कि राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे उधव ठाकरे । हमारा जो कार्यक्रम है मुख्यमंत्री सहित स्थानीय प्रशासन को हमने सूचना दे दी है । शिवसेना सांसद ने कहा कि पक्षकारों से भी मिल सकते है उद्धव ठाकरे। एक सवाल के जवाब में कहा कि 25 साल से हमने इंतजार किया की पूर्ण बहुमत वाली रामलला की सरकार आएगी तो मंदिर बनेगा लेकिन अभी तक नहीं बना तो उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए जगाने आ रहे है। इकबाल के बयान पर कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं नहीं हिंदुस्तान में मुस्लिम सर्वाधिक सुरक्षित है। फैज़ाबाद में सभा के सवाल पर कहा नहीं मांगी है सभा की अनुमति।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.