कहा- मन्दिर-मस्जिद विवाद निपटाने के लिए हैं चार सुझाव
फैजाबाद। मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व डीआईजी डा. सूर्य प्रकाश शुक्ला अपने समर्थकों के साथ अयोध्या के राम मन्दिर विवाद के लिए जनपद संग्रह भ्रमण पर फैजाबाद पहुंचे। भाजपा नेता अमीरचन्द जायसवाल के धारा मार्ग स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि मन्दिर विवाद के हल के लिए उनके पास चार सुझाव हैं यदि इन सुझावों पर अमल किया जाय तो विवाद का समाधान किया जा सकता है। पूर्व डीआईजी के साथ जूना अखाड़ा के आचार्य आनन्द पंडित जो मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है और प्रदीप कुमार मिश्रा व मनोज शुक्ला भी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे। डा. शुक्ला ने बताया कि उनके संगठन का विस्तार देश के 22 राज्यों में है तथा 14 लाख से अधिक लोग संगठन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह पूरे देश में भ्रमण कर अयोध्या में मन्दिर निर्माण के लिए जनमत संग्रह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठन अयोध्या और देश की स्थिति को विस्फोटक बनाने पर तुले हैं यह ऐसे हालात पैदा कर देना चाहते हैं जिससे 1990 व 92 का परिदृश्य दोहराया जा सके। ऐसे में आमजन को जागरूक होना पड़ेगा और हिन्दू संगठनों की कुचेष्ठा को विफल करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मन्दिर निर्माण के लिए हमारे पास चार सुझाव हैं सरकार कानून बनाकर व अध्यादेश लाकर मन्दिर का निर्माण कराये, भूमि अधिगृहित करके मन्दिर बनायें, जनमत संग्रह कराकर बहुमत के आधार पर मन्दिर बनवायें अथवा सभी धर्मों के धर्म गुरूओं की बैठक कर सुलह समझौता से सरकार मन्दिर बनवाये।