The news is by your side.

साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव : सपा उम्मीदवार को मिला समर्थन

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद प्रत्याशी आभाष कृष्ण यादव को छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन किये अखिलेश यादव ने अपना समर्थन दिया। अखिलेश यादव ने पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व समाजवादी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर सपा समर्थित अध्यक्ष पद प्रत्याशी आभाष कृष्ण यादव को पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय के अंगूरीबाग स्थित आवास पर पहुॅंचकर अपना समर्थन देने की घोषणा की। इससे पहले छात्रसंघ का अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक समाजवादी पार्टी के छात्र नेता सूरज यादव ने दो दिन पूर्व अपना समर्थन सपा समर्थित प्रत्याशी आभाष कृष्ण यादव को दिया था। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि पूरी मजबूती के साथ छात्रसंघ का चुनाव समाजवादी पार्टी के नौजवान लड़कर जितायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एक साजिश के तहत छात्रसंघ के चुनाव को टालना चाहती थी व उसे रद्द करना चाहती थी लेकिन छात्र शक्ति के आगे सरकार को झुकना पड़ा। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दो दिन पूर्व समाजवादी छात्रसभा ने पार्टी कार्यालय पर छात्रसंघ चुनाव के लिये अध्यक्ष पद पर आभाष कृष्ण यादव व महामंत्री पद पर कुलबल्लभ सिंह के नामों की घोषणा की थी। प्रवक्ता ने बताया कि शेष दो पदों उपाध्यक्ष व उपमंत्री के नामों की घोषणा कर दी जायेगी। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय के आवास पर अखिलेश यादव, सूरज यादव व अन्य छात्र नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश वर्मा, हरिशंकर यादव छोटू, छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री शिवलाल यादव, पूर्व उप मंत्री सुरेन्द्र वर्मा, सपा महानगर मोहम्मद कमर राईन, पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हलीम पप्पू, जाकिर हुसैन पाशा, अरूण वर्मा, हामिद जाफर मीसम, रक्षाराम यादव, उमाशंकर वर्मा, अर्जुन यादव सोमू, बलराम यादव, शाहबाज खान लकी, कामिल हसनैन, महन्त अनिल मिश्रा, नारायण प्रभु, उमेश यादव आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.