in

टाई लगाकर यूनिफॉर्म में सड़क पर उतरे सहारा कर्मी

-सांसद व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 

अयोध्या। टाई लगाकर यूनिफॉर्म में सड़कों पर उतरे सैकड़ों की संख्या में सहारा कर्मियों ने सांसद लल्लू सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट को मांगों का ज्ञापन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यना व सहकारिता मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की कि सहारा सेबी विवाद को जल्द सुलझाया जाए। सहारा कर्मियों के मुताबिक विवाद में 24 हज़ार करोड रुपये से ज्यादा फंसे है। जो भी सहारा की प्रॉपर्टी बिकती है सारे पैसे सेबी के पास चला जाता है।

समय से ग्राहकों का भुगतान नहीं हो पा रहा जिससे वे कर्मचारियों से अभद्रता करते हैं।अनुराग गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, उमेश जायस्वाल, नफीस हैदर, अनील गुप्ता, फूल चन्द्र यादव, शिव बहादुर गौड़, अनील यादव, कपिलेश्वर शुक्ला, मो. मशरूर खांन, मनोज त्रिवेदी इत्यादि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

न्यायालय की फ़ाइल से लिपिक ने फाड़ा पन्ना, बदला बयान

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 20 करोड़ का बजट पास