-सड़क, नाला, ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी लाइट लगेगी
अयोध्या। जिला पंचायत विकास योजना समिति से अनुमोदित करीब 20 करोड़ की अनुदान राशि के सापेक्ष व्यय किये जाने पर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई। जिसके बाद प्रस्ताव पर मुहर लग गई।
इस राशि से सड़क निर्माण, पानी निकासी के लिए नाला, ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी लाईटों के स्थापना व स्वच्छता एवं अनुरक्षण कार्य किए जाने हैं। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया। इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना जिला पंचायत परिसर में किये जाने को अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत आय में वृद्धि को लक्षित करते हुए जिला पंचायत से खनिज परिवाहन शुल्क की दरों में वृद्धि की गयी है।
जिला प्रशासन के द्वारा मनरेगा कन्वर्जन्स के माध्यम से वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों के द्वारा कराये गये कार्यो की सूची का अनुमोदन भी जिला पंचायत बोर्ड द्वारा किया गया। अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि रामनगरी में जिला पंचायत के माध्यम से सरकार की मंशा और आम जनमानस की अपेक्षानुरुप अपना सर्वोत्तम योगदान दिया जायेगा। अयोध्या जनपद में कार्य करने अवसर मिला सौभाग्य है। विकास की अवधारणा को जनता की अपेक्षा के अनुरुप पूरा किया जायेगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता रहेगी।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत की स्थाई समितियों में इन्द्रभान सिंह, गुड़िया, उदित अग्रहरि के साथ चन्द्रभान सिंह, रामनेवल, हरिश्चन्द्र, रामभजनदास, बब्लू पासी, अंकित पाण्डेय व शहीन बानो ने अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, जिला विकास अधिकारी, सम्भागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड-2 विभिन्न विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।