रुदौली। आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व के दृष्टिगत मंगलवार को रुदौली नगर में एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ,एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ डा धर्मेंद्र यादव ने तीन थानों की फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और अधिकारियों के अचानक भ्रमण से लोगों के जहन में तरह तरह के भ्रम पैदा हुए, लेकिन यह मार्च लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने और अराजकतत्वों को कड़ी कार्रवाई का संदेश देने के लिए किया गया था। पैदल मार्च की शुरूआत कोतवाली से शुरू हुई। जिसमें कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ,पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह सहित तीन थानों की फोर्स कोतवाली में एकत्र हुई। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे से नगर की तरफ पैदल मार्च शुरू हुआ। जो नवाब बाजार ,कटरा ,हनुमान किला सहित कई मोहल्लों में घूमकर शुजागंज बाजार में भी रूट मार्च किया ।एसपी ग्रामीण ने बताया कि मतदान को भयमुक्त माहौल में संपंन्न कराने से लेकर अराजकता फैलाने वालों को भी संदेश देना है कि पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी ।उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से अपील की है आगामी लोकसभा चुनांव मे सभी लोग निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करे किसी प्रकार का कोई व्यवधान आये या कोई डराए धमकाए तो पुलिस को जरूर बताएं।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli पुलिस ने किया पैदल मार्च
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …