रन फॉर यूनिटी में रुदौली विधायक ने कार्यकर्ताओं संग लगाई दौड़

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

रूदौली । लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रूदौली तहसील क्षेत्र में जगह जगह विविध आयोजन कर लौह पुरुष को याद किया गया।विधायक रामचंद्र यादव ने रूदौली व पटरंगा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।पटरंगा में आयोजित कार्यक्रम में मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के आवास से रन फार यूनिटी शुरू हुई।रन फार यूनिटी के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब दौड़ लगाई।भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों के तिरंगा झंडा पकड़ रखा था।उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व सरदार पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए।विधायक रामचन्द्र यादव व ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू किया।विधायक ने खुद डेढ़ किमी तक दौड़ लगाई।विधायक ने उन्हें भारत का गौरव बताते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की बात कही।ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा कि लौह पुरुष ने छोटी छोटी रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की नींव रखी।इस मौके पर प्रधानाचार्य केके यादव, मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,तेज तिवारी, विजय मिश्र, देबेन्द्र शुक्ल, अंबिका यादव, प्रभात वर्मा, सहजराम,राजन मिश्र,नसीम खां,श्याम जी कल्लू,विक्रमा यादव भीमसेन सिंह श्याम जी गुप्ता आदि मौजूद रहे।कोतवाली रुदौली में सीओ रुदौली अमर सिंह ने राष्ट्रीय एकता अखण्डता की शपथ अपने मातहतों को दिलाई,रन फॉर यूनिटी मैराथन में कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव सहित समस्त चैकी प्रभारी व स्टाफ मौजूद रहा।इस दौरान पूर्वपालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन,हिमांशु गर्ग,भाजपा नेता आशीष शर्मा,राघवेंद्र शर्मा,कुलदीप सोनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजुद रहे।इसके अलावा रौजागांव चीनी मिल में स्थित डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल रौजागांव में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।इस कार्यक्रम में बच्चो द्वारा श्रन फॉर यूनिटीश् का जबरदस्त नजारा देखने को मिला।स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र व अध्यापक शामिल हुए।मैराथन का शुभारंभ मुख्यातिथि स्कूल की चीफ एडवाइजर हुमा नेहाल व प्रिंसिपल डॉ भावना मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।मैराथन को लेकर बच्चों में काफी जोश दिखा। इस मौके पर प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्य आर बी सिंह, आदित्य पाठक,शाह आमिर, अरविंद यादव,आफरीन, आसमा बानो, सविता बालियान,आदित्य शर्मा ,पूजा गुप्ता, शशिधर त्रिपाठी,वी के गोस्वामी सहित सभी अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ स्कूल से लेकर रौजागांव चीनी मिल तक दौड़ लगाई व लोगो राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि हुमा नेहाल ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।कालेज की प्रिंसिपल डॉ भावना मिश्रा ने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर आज हमारे स्कूल से पूरे देश को राष्ट्रीय एकता का संदेश गया है, श्रन फॉर यूनिटीश् में शामिल स्कूली बच्चों ने अपने इतिहास को भी जाना है और राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया है। वहीं कार्यक्रम के संचालक उप प्रधानाचार्य आर बी सिंह ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे राष्ट्रीय एकता, अखंडता और यूनिटी का संदेश लेकर जा रहे हैं. यह आनेवाली भविष्य के लिए काफी सुखद होगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya