The news is by your side.

रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, भरने वालों की लग गयी भीड़

चालक बालबाल बचा, घंटो बांधित रहा आवागमन

मिल्कीपुर। रविवार की सुबह सात बजे फैजाबाद रायबरेली हाइवे पर बड़ी नहर के पास रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया दुर्घटना में चालक बालबाल बच गया। गुजरात के गांधी धाम से रिफाइंड लेकर चालक कालू राम निवासी दिपुरा थाना गुड्डी जिला झंझरी राजस्थान टैंकर में करीब 30 हजार लीटर तेल लेकर गुवाहाटी ले जा रहा था कि चालक को अचानक झपकी आने से संडक के बीचोबीच पलट गया। जिससे कई घंटे आवागमन बाधित रहा। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडेय ,दरोगा धरमेन्द्र मिश्रा व रामप्रकाश तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मार्ग खोलवाकर आवागमन चालू करवाया तथा मामूली रूप से चोटहिल हुए ड्राइबर को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। टैंकर के पलट जाने काफी मात्रा में तेल बहकर संडक के नीचे गड्ढों में भर गया जिसको भरने के लिए आस पास के लोग जुटे रहे। रोड पर पड़े आयल को थाना अध्यक्ष ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाकर धूलवाया ताकि किसी भी राहगीर के साथ कोई घटना ना होने पाए।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा घायल

Comments are closed.