The news is by your side.

रायपुर मेला मैदान पर 19 से होगी दंगल प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में शामिल होंगे राष्ट्रीय स्तर के नामचीन महिला व पुरुष पहलवान

अयोध्या। सोहावल स्थित रायपुर मेला मैदान पर आगामी 19 अक्टूबर से दो दिवसीय महिला एवं पुरुष विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बीकापुर जितेंद्र सिंह “बब्लू“ तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ छात्रनेता व समाजसेवी शिवेंद्र सिंह होंगे। प्रतियोगिता में कई प्रांतों से राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध महिला व पुरुष पहलवान शामिल होंगे। सोमवार को यह जानकारी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व पूर्व बीकापुर विधायक जितेंद्र सिंह “बब्लू“ ने दी। वह प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा साझा करने को लेकर शहर के एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे।
पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब सवा सौ पहलवान अपनी पहलवानी का जौहर दिखायेंगे। इनमे करीब चार दर्जन महिला पहलवान तथा आठ दर्जन से अधिक पुरुष पहलवान होंगे। उन्होंने बताया कि महिला पहलवानो में नेपाल के काठमांडू से आ रही करीब दर्जन भर ऐसी महिला पहलवान है जो राष्टीय स्तर तक पहलवानी के क्षेत्र में नाम रोशन कर चुकी है। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन आगामी 19 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उद्घाटन से शुरुआत के बाद प्रथम व द्वितीय दोनों सत्रों में विभिन्न प्रांतों से आये नामचीन महिला व पुरुष पहलवान दंगल प्रतियोगिता में अपनी पहलवानी का जौहर दिखायेंगे। यह प्रतियोगिता अगले दिन आगामी 20 अक्टूबर को प्रथम तथा द्वितीय दोनों सत्रों में अपराह्न ढाई बजे तक चलेगी। अपराह्न 3 बजे विजयी पहलवानो को पुरस्कार वितरण किये जाने साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की संपूर्ण व्यवस्था वरिष्ठ छात्र नेता व समाजसेवी शिवेंद्र सिंह के देखरेख में संपन्न हो रही है। इनके सहयोग में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसीक्रम में वरिष्ठ छात्रनेता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नामचीन पहलवानो का आना शुरू हो गया है। शहर में उर्मिला कॉलेज के अलावा कई अन्य होटलो में पहलवानो के रहने की व्यवस्था की गई है। जिले में पहली बार राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में दंगल के अलावा सांस्कृतिक कार्यकर्मो के आयोजन के साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई गई है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप सोहावल का रायपुर क्षेत्र परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाले रायपुर मेले के लिए विख्यात है। ग्राम सभा रायपुर के खेल मैदान में विराट दंगल प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य रायपुर क्षेत्र की मान प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने का प्रयास मात्र है जो आगमो वर्षो में भी अनवरत जारी रहेगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्थानीय पहलवानो के अलावा नामचीन पहलवानों को आमंत्रण भेजा जा चुका है तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए वृहद स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से भी विराट दंगल प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया है। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह सहित आयोजन समिति से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.