भवनों के जीर्णोद्धार व नये निर्माण कार्यो पर बनी सहमति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अवध विवि सभा (कोर्ट) की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

फैजाबाद।डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय सभा (कोर्ट) की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने की।
इस बैठक में 23 सितम्बर, 2017 की बैठक की पुष्टि हुई एवं विश्वविद्यालय के बजट पर विश्वविद्यालय सभा द्वारा सर्वसम्मति से सहमति दी। इस बैठक में विभागीय वेतन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, कौटिल्य प्रशासनिक भवन, स्वामी विवेकानन्द सभागार का जीर्णोद्धार एवं दो मंजिला स्पोर्ट एवं परीक्षा भवन का निर्माण नये परिसर में तय किया गया। इसके साथ ही दीक्षा भवन के समीप व्याख्यान काॅम्लेक्स एवं कंस्ट्रक्शन आफ बाउंड्रीवाल, मल्टीपरपज हाॅल, अन्डर ग्राउंड पार्किंग के निर्माण पर निर्णय लिये गये।
बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 20 (एफ) के अन्तर्गत कार्यपरिषद के 04 सदस्यों ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, सवेंद्र विक्रम सिंह, ज्ञान प्रकाश टेकचन्दानी 23 सितम्बर 2017 सदस्य निर्वाचित हुए थे। यह प्रक्रिया मतदान के जरिये कराई गई थी। डेन्टल काउन्सिल आॅफ इण्डिया में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधित्व में हेतु एक सदस्य का निवार्चन किया गया। बैठक की अन्य विन्दुओं में अध्यक्ष की अनुमति से डाॅ0 श्रीमती स्नेहलता पाण्डेय रीडर हिन्दी विभाग आर0आर0 पी0जी0 कालेज सुल्तानपुर के प्रकरण पर दो सप्ताह की अवधि में जाॅच आख्या सौपे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं कुलाधिपति को भी संदर्भित किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ0 विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी लाल प्रताप सिंह, सदस्य ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, सर्वेंद विक्रम सिंह, प्रो0 राज कुमार तिवारी, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 श्रीराम विश्वकर्मा, डाॅ0 एल0के0 मिश्रा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, डाॅ0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डाॅ0 राधे श्याम तिवारी, डाॅ0 एस0बी0 सिंह, डाॅ0 प्रभाकर मिश्र, शिव प्रसाद पाण्डेय, अंजनी कुमार सिन्हा, सुभाष चन्द्र सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya