The news is by your side.

नवागत सीएमएस ने चिकिसालय वार्डों का किया निरीक्षण

बेड पर फटा गद्दा देख हुए नाराज

फैजाबाद। जिला चिकित्सालय के नवागत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक कुमार राय ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों व कक्षों का सघन निरीक्षण कर मरीजों से उनकी समस्याओं को पूंछा। मेडिकल वार्ड के बेड पर फटा गद्दा देख डा. राय नाराज हो गये और सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी बेड पर फटा गद्दा और गंदी चादर नहीं दिखाई पड़नी चाहिए।
डा. राय ने सुबह लगभग 8.30 बजे चिकित्सालय की ओपीडी, इमरजेंसी, फीमेल सर्जिकल, आर्थो, चिल्ड्रेन और मेडिकल वार्ड का संघन निरीक्षण किया। इमरजेंसी , फीमेल सर्जिकल व चिल्ड्रेन वार्ड की स्वच्छता पर उन्होंने सिस्टर प्रभारी निर्मला यादव व ऊषा सिंह की सराहना किया। मेडिकल वार्ड में गंदी चादर व फटा गद्दा देखने पर उन्होंने सिस्टर शोभा यादव को फटकारा और सख्त निर्देश दिया। मरीजों से जब उन्होंने व्यवस्था के बारे में पूंछा तो उन्हें बताया गया कि इस वार्ड में तीन दिन से चादर नहीं बदली गयी है। निरीक्षण के दौरान, डा. नानक सरन, डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. एसपी राय, डा. आर.बी. वर्मा भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  सड़क किनारे मिला बाईक सवार युवक का शव

Comments are closed.