फैजाबाद। अंतराष्ट्रीय हिन्दु परिषद के अध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया के फैजाबाद आगमन पर धर्मसेना का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला तथा पत्रक उन्हें सौप कर उनसे भव्य राममंदिर निर्माण के लिए समर्थन मांगा। डा तोगड़िया ने धर्मसेना को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि आप का उद्देश्य पूरी तरह से पवित्र है। मै हर उस संगठन के साथ खड़ा हूं जो भव्य राममंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा है। धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने तोगड़िया के किये जा रहे प्रयासों को अपना समर्थन दिया। मंदिर निर्माण के लिए हर प्रकार से संघर्ष की बात कही। हिन्दु महासभाध्धर्मसेना के प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने डा तोगड़िया का स्वागत करते हुए उनके कंधे से कंधे मिलाकर संघर्ष करते भव्य राममंदिर निर्माण के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आने का आवाहन किया। तोगड़िया को पत्रक सौपने वालों में प्रमुख रुप से धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे, हिन्दु महासभाध्धर्मसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय, बृजेश दूबे, अजय द्विवेदी, रंजीत सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
Check Also
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का हुआ प्रदेशीय सम्मेलन
-परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को सीएम के समक्ष रखे जाने का दिया आश्वासन …