रुदौली । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोमवार को तहसील क्षेत्र के दो गांवो में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय गृहस्थी के लाभार्थियों को राशनकार्ड वितरण का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने मवई गांव में 245 अंत्योदय व 1198 पात्र गृहस्थी जबकि ओहरवा मऊ 496 पात्र गृहस्थी व 61 अंत्योदय गृहस्थी के लाभार्थियों को राशनकार्ड वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहा है ।उन्होंने कहा कि राशन न मिलने की जहां शिकायतें सत्य पाई गई हैं वहां कार्यवाही हुई है। पूर्ति अधिकारी विनोद यादव ने कहा कि एक भी पात्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित नहीं होने पाएगा। यदि कोई अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं। एक भी अपात्र व्यक्ति को राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा ने कहा कि बिचौलियों की सरकार ने छुट्टी कर दी जिससे पात्र व्यक्ति ही सरकारी योजनाओं लाभन्वित हो रहा है ।इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli
Check Also
बीमा सखी योजना प्रारम्भ पर महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प
-भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय फैजाबाद में 250 महिलाओ ने प्रधानमंत्री को लाइव …