तैयारी बैठक में तय की गयी रणनीति
अयोध्या। जल निगम समन्वय समिति की बैठक मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में हुई जिसमें मांगो को लेकर 13 फरवरी से आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को अवगत कराया गया कि 13 फरवरी को जलनिगम मुख्यालय लखनऊ में महारैली होगी और यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो प्रदेश व्यापी तालाबंद आन्दोलन शुरू किया जायेगा।
समिति की प्रमुख मांगो में जलनिगम को प्रशासकीय विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सृजित करने, जल निगम में शासकीय विभागों, नगर निगमों, जल संस्थानों की भांति 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान लागू करने, कार्मिको, पेंशन भोगियों के बकाया का भुगवान करने सहित 9 मांगे शामिल हैं। बैठक में इं. एन.डी. सिंह, इं. अंगद वर्मा, इं. राजेन्द्र कुमार, इं. सी.के. प्रियदर्शी, इं. पवन कुमार, इं. संतोष कुमार, हसन अली, इं. मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।