दवा के अभाव में महिला की मौत, समाजसेवी ने अन्तिम संस्कार के लिए दिया धन व राशन
फैजाबाद। दर्शननगर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम लालदास का पुरवा निवासिनी रामकरन की बेवा की मौत दवा के अभाव में हो गयी। अन्तिम संस्कार के लिए भी इस परिवार के पास दो गज कफन के लिए भी पैंसा नहीं था। समाजसेवी राजन पाण्डेय को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को भेजकर दो हजार रूपये नकद की व्यवस्था कराया जिससे मृतका का अन्तिम संस्कार हो पाया।
समाजसेवी ने तेरहवीं संस्कार के लिए भी एक टीन रिफाइंड, 20 किलो शक्कर व 30 किलो आंटा की भी व्यवस्था किया है। मृतका के पति रामकरन की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। तीन बेटियों और 10 साल के बेटे को मजदूरी करके वह पालती पोसती थी। महिला को तेज बुखार हुआ और उसे दवा तक नसीब नहीं हुआ। नतीजतन उसकी मौत हो गयी। समासेवी राजन पाण्डेय ने जाकर पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें कष्ट नहीं होने पायेगा और वह हर सम्भव मदद करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी की जिम्मेदारी होती है कि गरीबों की मदद करायें परनतु इन दोनों ने इस गरीब महिला को दवा तक उपलब्ध नहीं कराया। समाजसेवी के साथ समीर खान, जग विजय सिंह, अनिल मिश्रा, आशीष पाण्डेय भी दुख दर्द में शामिल हुए।