68 मोबाइल व एक लैपटाॅप बरामद, आटो मोबाइल सेंटर से हुई थी चोरी
फैजाबाद। आटो मोबाइल सेंटर से बीते दिनों हुई मोबाइल और लैपटाॅप चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने करते हुए चोर गिरोह के दो चारों को गंगौली चैराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ 68 मोबाइल फोन व एक लैपटाॅप बरामद किया गया है यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने दिया।
उन्होंने बताया कि पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के श्री आॅटो मोबाइल सेंटर में 31 जुलाई की रात में चोरों ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन और लैपटाॅप चुरा लिया था। इस मामले में व्यवसायी ने पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया। चोरों की सुरागरसी, पतारसी में प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी निखिल नागर, आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार, स्वाट टीम प्रभारी सुनील सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमित सिंह आदि को लगाया गया। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मोबाइल चोरों की मौजूदगी का पता गंगौली चैराहे पर चला। पुलिस ने घेराबंदी करके चैराहे पर घूम रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूंछताछ के बाद चोरों ने अपना नाम, पता दिवाकर पुत्र जोखूराम निवासी ग्राम सनेथू खास और अरूण चैरसिया पुत्र मंगरू चैरसिया निवासी ग्राम नरायनपुर बताया। उन्होंने बताया कि मु.अ.सं. 366/18 आईपीसी की धारा 380, 457, 411 के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 25 हजार रूपया पुरस्कार देने की घोषणा किया है।