The news is by your side.

विषम परिस्थियों में देश व नागरिकों की सुरक्षा में लगी रहती है सेना: ले. कर्नल रेशम सिंह

अवध विवि में मना सर्जिकल स्ट्राइक दिवस

फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर 65वीं बटालियन एन0सी0सी0 की 10वीं कम्पनी द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डोगरा रेजीमेंटल सेन्टर के ले0 कर्नल रेशम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ0 बी0एन0 पाण्डेय, सैन्य विज्ञान विभाग, का0सु0 साकेत महाविद्यालय, फैजाबाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो0 सी0के मिश्र ने की।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डोगरा रेजीमेंट के ले. कर्नल रेशम सिंह ने एन0सी0सी0 कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना बाहरी शत्रुओं से निपटने के साथ भारत की आंतरिक आपदाओं में आम आदमी की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है चाहे वह केरल की आपदा रही हो या अन्य प्राकृतिक आपदा। कर्नल रेशम सिंह ने पी0पी0टी0 के माध्यम से बताया कि सेना विषम परिस्थियों में देश एवं नागरिकों की सुरक्षा में लगी रहती है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रकाश डालते हुए कैडेटों को बताया कि आधुनिक हथियारों से लैस सेना ने किस प्रकार पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा इस आपरेशन को अंजाम दिया।
विशिष्ट अतिथि डाॅ0 बी0एन0 पाण्डेय ने कहा कि आतंकवाद से केवल कश्मीर ही नही बल्कि भारत का हर राज्य किसी न किसी तरह से प्रभावित है। आतंकवाद से न केवल देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा है अपितु भारत की संस्कृति पर भी खतरा बना हुआ है। डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य खुद को पोषित एवं संरक्षित करना नहीं होना चाहिए। आज देश के जवान और किसान जो हमें पोषित एवं संरक्षित कर रहे है हमें भी उनकी उतनी ही इज्जत करनी चाहिए है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो0 सी0के मिश्र ने आज सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगाठ पर सेना के साहसिक कृत्यों को याद करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ले0 डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर कै0बी0आर तिवारी, ले0 उमाकांत भारती, सूबेदार मेजर स्वरूप सिंह, रिषिपाल सिंह, मुकेश कुमार, सी0एच0एम0 केदार सिंह, मुकेश सिंह, विनोद कुमार सहित कैडेटों में आवासीय परिसर, साकेत महाविद्यालय, टाइनी टाट्स सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, एस0एस0सी0 विद्यालय, महाराजा इण्टर कालेज के एन0सी0सी0 कैटेड उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.